Hindi, asked by swapnilgangwal19, 2 months ago

केले को बेर की कुसंगति के कारण पीड़ा क्यों भोगनी पड़ी?​ 

plz help I want to do this and play games but do not scam me ​

Answers

Answered by BrainlyLucifer
3

Explanation:

अंगूर खट्टे हैं:-

 लोमड़ी और अंगूर की कहानी सबने सुनी होगी. लोमड़ी ने एक बार बेल में लटका हुआ अंगूर का गुच्छा देखा. उस के मुँह में पानी आ गया. उसने बहुत कोशिश की पर उन अंगूरों तक नहीं पहुँच सकी. अंत में यह कह कर कि अंगूर खट्टे हैं वह वहां से चलती बनी. जब कोई व्यक्ति अपनी पहुँच से बाहर की चीज़ को खराब बताता है तो यह कहावत कही जाती है. इस तरह की एक और कहावत है – हाथ न पहुंचे, थू कौड़ी.

अंटी में न धेला:-

देखन चली मेला. पहले के लोग धोती या पाजामा पहनते थे जिसमे जेब नहीं होती थी. पैसे इत्यादि को एक छोटी सी थैली में रख कर धोती की फेंट में बाँध लेते थे या पजामे में खोंस लेते थे. इसको बोलचाल की भाषा में अंटी कहते थे. धेला एक सिक्का होता था जो की पैसे से आधी कीमत का होता था. कहावत का अर्थ है कि रुपये पैसे पास न होने पर भी तरह तरह के शौक सूझना.

Similar questions