Hindi, asked by krapendrasinghpipra, 3 months ago

कुल के कानी से क्या आशय​

Answers

Answered by shishir303
1

‘कुल की कानि’ का आशय​...

कुल की कहानी का आशय है कुल अर्थात परिवार की मर्यादाओं का पालन नहीं करना।

मीराबाई के परिवार के लोग उन्हें कुल की कानि कहते थे। इसका तात्पर्य था कि मीराबाई ने कुल की मर्यादाओं का पालन नहीं किया। मीराबाई एक राज परिवार से संबंधित थीं। फिर भी वह आम लोगों और साधु-संतों के साथ बैठकर श्रीकृष्ण के भजन किया करती थीं। मीराबाई के राज परिवार से संबंधित लोग इसे मर्यादित आचरण नहीं मानते थे। उन्हें लगता था कि मीराबाई ने परिवार की मर्यादाओं का पालन नहीं किया और ना ही समाज की परवाह की। वह मर्यादा के विरुद्ध आचरण करती थीं, इसी कारण उन्हें उनके कुल के लोग ‘कुल की कानि’ कहते थे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions