Hindi, asked by krishna17311, 10 months ago

कुल-कूल का वाक्य में प्रयोग​

Answers

Answered by bhatiamona
18

कुल-कूल का वाक्य में प्रयोग

कुल शब्द का अर्थ है,

कुल : वंश, खानदान, परिवार।

वाक्य प्रयोग : राम के अपने पिता की आज्ञा का पालन करके अपने कुल की मर्यादा का मान रखा।

कूल शब्द का अर्थ है,

कूल : किनारा, तट, तीर।

वाक्य प्रयोग : जब भी मेरा मन अशांत होता है, मैं समुद्र के कूल पर जाकर बैठ जाता हूँ।

इस प्रकार ‘कुल-कूल’ सही अर्थ ‘वंश और किनारा’ होगा।

व्याख्या :

शब्द युग्म में दो शब्द व्यक्त किए जाते हैं, वह उच्चारण में समान प्रतीत होते हैं लेकिन उनका अर्थ अलग-अलग होता है। ऐसे शब्दों को श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द कहते हैं।

Answered by aarushi010184
5

वाक्य प्रयोग

कुल -मैंने अपने पिता की आज्ञा का पालन करके अपने कुल का मान रखा

कूल -जब मैं सानन्त होती हूँ तो मुझे नदी के कूल पर बैठना अच्छा लगता है।

Similar questions