Hindi, asked by kumkumtyagi0808, 8 months ago

(क) लेकिन विघ्न अनेक अभी इस पथ पर अड़े हुए हैं'- कवि किस पथ की बात कर रहा है ? उस
में कौन-कौन-सी बाधाएँ हैं?​

Answers

Answered by bhatiamona
10

लेकिन विघ्न अनेक अभी इस पथ पर अड़े हुए हैं'- कवि किस पथ की बात कर रहा है ? उस  में कौन-कौन-सी बाधाएँ हैं?​

यह प्रश्न स्वर्ग बना सकते है कविता से लिया गया है| रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखी गई है|

कवि का कहना चाहते है, कि धरती स्वर्ग बनाने लिए बहुत से विघ्न और वधाएं आ रही है,  क्योंकि यहाँ पर सभी लोग अलग-अलग , धर्मो , वर्गों में बंटे हुए है| इस प्रकार मनुष्य को कभी भी न्याय वाला सुख प्राप्त नहीं हो पाएगा| कवि ऐसा संसार बनाना चाहते है जहाँ सभी मनुष्य को चैन का सुख प्राप्त हो | सब आपस में मिलकर रहे|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/7917888

Swarg bana sakte hai kavita ka uddeshya  sparsht kare?

Answered by rishusharma3009
0

Answer:

आता होता तोह मे सर्च तोरी करता

Similar questions