क - लेखक के लिए कौन-सा आघात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?
Answers
Answered by
4
लेखक के लिए कौन-सा आघात अप्रत्याशित था और उसका लेखक पर क्या प्रभाव पड़ा?
यह प्रश्न तुम कब जाओगे, अतिथि शरद जोशीद्वारा लिखे गए पाठ से लिया गया है| लेखक मन ही मन में सोच रहा था तीन दिन हो गए तब तो यह चले जाएँगे , लेकिन जब अतिथि ने धोबी से कपड़े धुलवाने की इच्छा प्रकट की तो लेखक के लिए ये अप्रत्याशित आघात था चूँकि उन्हें लगा था वे चले जाएंगे। इस बात से लेखक को बहुत गुस्सा आया | वह अथिति को राक्षस समझने लगे और उनके प्रति अच्छी भावना भी खत्म होने लगी|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13452756
Hindi class9 sparsh chapter 4 short summary
Similar questions