(क) लेखक को साइकिल चलाना सीखने की धुन क्यों सवार हुई और उन्होंने क्या निश्चय किया?
Answers
Answered by
0
(क) लेखक को साइकिल चलाना सीखने की धुन क्यों सवार हुई और उन्होंने क्या निश्चय किया ?
लेखक को साइकिल चलाना सीखने की धुन क्यों सवार हुई इसलिए हुई थी क्योंकि उनके सभी मित्रों को साइकिल चलाने आती थी | 10 साल तक के छोटे बच्चों को साइकिल चलाने आती थी , इसलिए उन्हें साइकिल चलाना सिखने की धुन सवार थी | लेखक अपने मित्र से साइकिल सिखने को कहते है | एक आदमी उन्हें 15 दिनों में साइकिल सिखने की गारंटी देता है और उनसे 2 रुपए प्रतिदिन के हिसाब फ़ीस भी ले लेता है |
Similar questions