क) लेखक किस कारण परेशान था?
Answers
Answered by
0
Answer:
लेखक भूख और प्यास से परेशान था। गर्मी के कारण लेखक का भूख प्यास से बुरा हाल था। वहां तंग और गंदी गलियों से भरा बाजार था, वहां पर खाने पीने का कोई होटल या दुकान नहीं दिखाई दे रही थी और लेखक भूख और प्यास से परेशान था। तभी एक दुकान पर रोटियां सेंकी जा रही थीं जिस की खुशबू से लेखक की भूख और बढ़ गई। वह दुकान में चला गया और खाने के लिए मांगा।
Similar questions