Hindi, asked by yashbhardwaj3123, 2 months ago

(क) लेखक का तात्पर्य है कि शिक्षकों ने -(i) अपने सीमित ज्ञान के कारण विज्ञान पढ़ाने में रुचि नहीं ली है(ii) विज्ञान शिक्षण को लागू करने के प्रयासों को विफल किया है(ii) बच्चों को अनुभव आधारित ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया हैं(iv) मानवतावादियों का समर्थन करते हुए कार्य किया है in ans​

Answers

Answered by yampallebasweshwar01
0

Answer:

लोकतन्त्र के मूलभूत तत्व को समझा नहीं गया है और इसलिए लोग समझते हैं कि सब कुछ सरकार कर देगी, हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। लोगों में अपनी पहल से जिम्मेदारी उठाने और निभाने का संस्कार विकसित नहीं हो पाया है। फलस्वरूप देश की विशाल मानव-शक्ति अभी खर्राटे लेती पड़ी है और देश की पूँजी उपयोगी बनाने के बदले आज बोझरूप बन बैठी है। लेकिन उसे नींद से झकझोर कर जागृत करना है। किसी भी देश को महान बनाते हैं उसमें रहने वाले लोग। लेकिन अभी हमारे देश के नागरिक अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे हैं। चाहे सड़क पर चलने की बात हो अथवा साफ-सफाई की बाते हो, जहाँ-तहाँ हम लोगों को गन्दगी फैलाते और बेतरतीब ढंग से वाहन चलाते देख सकते हैं। फिर चाहते हैं कि सब कुछ सरकार ठीक कर दे।

Answered by deepak2761rai31
0

Explanation:

लेखक का तात्पर्य है कि शिक्षकों के शिक्षकों ने पहला अपने सीमित ज्ञान के कारण विज्ञान पढ़ने में रुचि नहीं है नहीं ली है दूसरा विज्ञान शिक्षक को लागू करने के प्रयासों में विश्व फल किया है तीसरा बच्चों को अनुभव आधारित ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है चौथा

Similar questions