Hindi, asked by swargiaryniuraj, 1 month ago

(क) लेखक ने अकेले चलनेवाले की तुलना सिंह से क्यों की है ?​

Answers

Answered by qwstoke
1

लेखक ने अकेले चलने वाले की तुलना सिंह से कि है क्योंकि सिंह निडर होता है, वह किसी से डरे बिना जंगल में अकेला घूमता है

  • उपुर्युक्त प्रसंग हिम्मत और जिंदगी पाठ का है। लेखक ने साहसी व्यक्ति की विशेषताओं का वर्णन किया है।
  • लेखक का कहना है कि सिंह, भेड़ की भांति झुंड में नहीं चलता , वह निडर होकर अकेला घूमता है इसलिए लेखक ने अकेले व्यक्ति की तुलना सिंह से की है।
  • लेखक कहते है कि हमे हिम्मत से सभी मुसीबतों का सामना सहर्षता से करना चाहिए। हमें मरते समय यह मलाल नहीं रहना चाहिए कि हममें हिम्मत की कमी थी।

Similar questions