कुल लागत तथा सीमांत लागत को समझाइये।
Answers
Answered by
11
Answer:
किसी वस्तु के उत्पादन में होने वाले सीमांत vaye कुल योग को कुल लागत कहते हैं अन्य शब्दों में किसी वस्तु के एक निश्चित वस्तु की मात्रा में जो विभिन्न में खर्चा होता है उसे कुल लागत कहते हैं उत्पादन में बढ़ोतरी बढ़ोतरी के साथ-साथ कुल लागत की बढ़ती है
सीमान्त लागत साधारणतया उस अतिरिक्त को कहते है जो एक अतिरिक्त इकाई का उत्पादन करने के लिए आवश्यक होती है। जो लागत एक निश्चित लागत होती है तथा जो लागत उत्पादन मे एक और इकाई जोड़कर उत्पादन करने मे आती है, इन दोनों लागतों का अंतर सीमांत लागत कहलाता है।
Similar questions