Hindi, asked by RitikaVDubey, 5 months ago

'काले मेघा पानी दे' पाठ की 'इंदर सेना' युवाओं को रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा दे सकती है-तर्क सहित उत्तर दीजिए​

Answers

Answered by mahi7419
4

Answer:

काले मेघा पानी दे' पाठ की इंद्रसेना युवाओं को अनेक रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा दे सकती है। ... पाठ से प्रेरणा लेते हुए यदि आज के युवा वर्ग के लोग भी ऐसे ही सामूहिक प्रयास करें। किसी असाध्य कार्य को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास करें तो वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

Explanation:

Hope it's helpful for you

Answered by Anonymous
1

गाँव के कुछ लोगों को लड़कों के नंगे शरीर, उछल-कूद, शोर-शराबे और उनके कारण गली में होने वाले कीचड़ से चिढ़ थी। वे इसे अंधविश्वास मानते थे। इसी कारण वे इन लड़कों की टोली को मेढक-मंडली कहते थे। यह टोली स्वयं को ‘इंदर सेना’ कहकर बुलाती थी। ये बच्चे इकट्ठे होकर भगवान इंद्र से वर्षा करने की गुहार लगाते थे। बच्चों का मानना था कि वे इंद्र की सेना के सैनिक हैं तथा उसी के लिए लोगों से पानी माँगते हैं ताकि इंद्र बादलों के रूप में बरसकर सबको पानी दें।

Similar questions