Hindi, asked by deeptirajput2233, 5 months ago

काले मेघा पानी दे’ संस्मरण विज्ञान के सत्य पर सहज प्रेम की विजय का चित्र प्रस्तुत करता है- स्पष्ट कीजिए

Answers

Answered by shishir303
1

‘काले मेघा पानी दे’ संस्मरण विज्ञान के सत्य पर सहज प्रेम की विजय का चित्र प्रस्तुत करता है ये इस बात से स्पष्ट होता है, जब लेखक विज्ञान के तर्कों को महत्व देता है और हर बात को विज्ञान की कसौटी पर करना चाहता है। लेकिन दूसरी तरफ उसे अपनी दीदी से भी बेहद स्नेह भी है। दोनों बहन भाइयों के बीच भावनात्मक लगाव है और लेखक की जीजी अंधविश्वासी प्रवृत्ति की भी है। लेखक अपनी जीजी की अंधविश्वासी बातों को व्यर्थ मानता है और जब भी अपनी जीजी के किसी अधविश्वास पर कोई आपत्ति उठाता है तो लेखक की जीजी अपने तर्कों द्वारा उसे चुप करा देती है।

अपनी जीजी के प्रति अत्याधिक स्नेह भाव के कारण लेखक अधिक तर्क नहीं कर पाता। उसकी अपनी बहन के प्रति स्नेह-प्रेम वाली भावनाएं उसकी बुद्धि पर हावी हो जाती हैं और वह अपनी जीजी के अंधविश्वासों का चाह कर भी विरोध नहीं कर पाता।

इससे स्पष्ट होता है कि विज्ञान के सत्य पर सहज प्रेम की विजय हो रही है।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions