काल माला किसे कहते हैं उसके कौन-कौन प्रमुख संगठन है कल मालाओं में आए मौसम में उतार-चढ़ाव का अध्ययन किस प्रकार करेंगे
Answers
Answered by
0
काल माला किसे कहते हैं उसके कौन-कौन प्रमुख संगठन है कल मालाओं में आए मौसम में उतार-चढ़ाव का अध्ययन किस प्रकार करेंगे , यह निम्न प्रकार से स्पष्ट किया गया है।
समय के किसी माप , जैसे वर्ष, माह, दिन , के आधार पर संबद्ध समकों के व्यवस्थित क्रम को काल माला कहते है।
काल माला के घटक
- दीर्घ कालीन प्रवृत्ति
- अल्प कालीन
- अनियमित उच्चावन
काल माला में मौसमी उतार का अध्ययन निम्न प्रकार से करेंगे।
- काल माला में मौसमी बदलाव तथ्य तथा जलवायु में कारण होते है।
- ये विचरण परिणाम में घटते बढ़ते है।
- ये विचरण मौसम से संबंधित होते है।
- ये वस्तुओं के मूल्य, उनके उत्पादन, उपभोग , व ब्याज की दर आदि सभी वितरण को प्रकट करते है।
उदाहरण
- गर्मियों में फ्रिज, कूलर तथा एसी के मूल्य बढ़ जाते है।
- सर्दियों में ऊनी कपड़ों ,स्वेटर आदि मूल्य बढ़ जाते है।
# SPJ2
संबंधित प्रश्न
http://brainly.in/question/23425384
Similar questions