Science, asked by KunalBhansali713, 1 year ago

कालीन या गलीचा किस संश्लेषित रेशे से तैयार करते हैं ?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

कालीन या गलीचे रेयॉन नामक संश्लेषित रेशे से तैयार किए जाते हैं। रेयॉन को कपास के साथ मिलाकर जो रेशे बनते हैं उनसे कालीन या गलीचे तैयार किए जाते हैं।

रेयॉन प्रकृति से प्राप्त सेल्यूलोस और कार्बन डाईसल्फाइड से मिलकर गाढ़ा द्रव बनाता है जिसे ‘विस्कोस’ कहते हैं। जब इस द्रव के छोटे क्षेत्रों में डाइलूट अर्थात तनु सल्फ्यूरिक एसिड प्रवाहित करते हैं तो इससे चमकदार रेशे प्राप्त होते हैं। यह प्राकृतिक रेशों की तरह दिखते हैं। इन रेशों का उपयोग असली रेशम की तरह के वस्त्र बनाने में तथा रेयॉन और कपास को मिलाकर कालीन एवं गलीचे बनाने में किया जाता है।

Similar questions