Hindi, asked by sourishmhq, 6 months ago

'काले पहाड़ के नीचे खिलौने दबना के
माध्यम से कवि किस ओर संकेत करता है
?*​

Answers

Answered by bhatiamona
3

काले पहाड़ के नीचे खिलौने दबना के माध्यम से कवि किस ओर संकेत करता है?

उत्तर : यह पंक्तियाँ बच्चे काम पर जा रहे हैं कविता से ली गई है | यह कविता राजेश जोशी द्वारा लिखी गई है | कवि इन पंक्तियों के माध्यम से उन बच्चों की और इशारा कर रहे है जो कि अपना बचपन जी नहीं पाते है |

बचपन में ही अपने परिवार की मजबूरियों में लग जाते है | क्या उनके खिलौने काले पहाड़ के नीचे दबा किए है क्या ? क्या उनकी स्कूल की इमारते भूकंप से गिर गई है क्या ?  क्या उनके खेलने वाले बगीचे नष्ट हो गए जो इन्हें बचपन में जी काम पर भेज दिया गया है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2283918

Class 9 bache kam par ja rahe hai summary

Answered by yasharma245
2

इस पंक्ति के माध्यम से उन बच्चो की ओर संकेत कर रहे है जो कि अपना बचपन जी नही पाते है | बचपन मे ही परिवार की मजबूरियो मे लग जाते है|

Similar questions