काले पहाड़ से कवि का क्या अभिनय है कवि ने यह शब्द किसके लिए प्रयोग किया है स्पष्ट कीजिए
Answers
O काले पहाड़ से कवि का क्या अभिप्राय है? कवि ने यह शब्द किसके लिए प्रयोग किया है स्पष्ट कीजिए।
► काले पहाड़ से कवि का अभिप्राय सामाजिक विसंगति और शासकीय कुव्यवस्था से है, जिसके कारण खेलने-कूदने और पढ़ने की उम्र में मासूम बच्चों को काम पर जाना पड़ता है। कवि कहता है कि क्या बच्चों के सारे खिलौने काले पहाड़ के नीचे दब गए अर्थात उनका वह मासूम बचपन उनके खेलने-कूदने की आयु और उनके लिखने-पढ़ने का अधिकार सब उस सामाजिक कुव्यवस्था के नीचे दब गए, जिसके कारण मासूम बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने की उम्र में अपने कोमल हाथों से काम करना पड़ रहा है। क्या बच्चों के लिए विद्यालय, बाग-बगीचे, मैदान सब खत्म हो गए हैं।
इस तरह कवि ने ‘बच्चे काम पर जा रहे हैं’ कविता के माध्यम से उन मासूम बच्चों की विसंगतियां को प्रकट किया है, जिन्हें खेलने कूदने और शिक्षा प्राप्त करने की उम्र में अपनी गरीबी के कारण काम पर जाना पड़ता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
बच्चों के खिलौने कहां दब गए।
https://brainly.in/question/25704288
.............................................................................................................................................
कवि ने समय की भयानक पंक्ति किसे कहा है और क्यों?
https://brainly.in/question/22490476
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○