-२) काल परिवर्तन
१) मुझे अभिवादन का ध्यान आया।
(पूर्ण भूतकाल
Answers
Answered by
3
काल परिवर्तन
१) मुझे अभिवादन का ध्यान आया। (पूर्ण भूतकाल) में परिवर्तन इस प्रकार होगा।
मुझे अभिवादन का ध्यान आया।
पूर्ण भूतकाल : मुझे अभिवादन का ध्यान आया था।
व्याख्या :
पूर्ण भूतकाल भाग वाक्य भूतकाल का वो भेद होता है, जिसने भूतकाल में किसी क्रिया के पूर्ण रूप से संपन्न हो जाने का बोध होता है अर्थात भूतकाल में कोई क्रिया आरंभ हुई थी और खत्म भी हो गई। इस वाक्य में परिवर्तित वाक्य में क्रिया के पूर्ण रूप से खत्म होने का बोध हो रहा है। इसलिये ये पूर्ण भूतकाल वाक्य होगा।
Similar questions