Hindi, asked by sakshijagtap1310, 8 months ago

काल परिवर्तन :
• निम्नलिखित वाक्यों का सूचना के अनुसार काल परिवर्तन कीजिए :
(i) मनु पीछे की ओर मुड़ता है। (सामान्य भूतकाल)
(ii) तुम्हारा मुख लाल होता है। (अपूर्ण वर्तमानकाल)
iii)रोगी की अवस्था बदल जाती है। (पूर्ण भूतकाल)​

Answers

Answered by bhatiamona
11

निम्नलिखित वाक्यों का सूचना के अनुसार काल परिवर्तन कीजिए :

(i) मनु पीछे की ओर मुड़ता है।

सामान्य भूतकाल : मनु पीछे की ओर मुड़ा।

भूतकाल में क्रिया के सामान्य रूप से बीते समय में पूरा होने का संकेत आता है | सामान्य भूतकाल में जिन वाक्यों के अंत में आ , ई , ए , था , थी , थे आते है वह सामान्य भूतकाल होता है।

(ii) तुम्हारा मुख लाल हो रहा है।

अपूर्ण वर्तमानकाल : तुम्हारा मुख लाल हो रहा है।

अपूर्ण वर्तमानकाल में वाक्यों के अंत में रहा था , रही थी , रहे थे आदि आते हैं वे अपूर्ण भूतकाल होते हैं।

(iii) रोगी की अवस्था बदल जाती थी।

पूर्ण भूतकाल : रोगी की अवस्था बदल जाती थी।

पूर्ण भूतकाल में वाक्यों के अंत में था , थी , थे , चूका था , चुकी थी , चुके थे आदि आते हैं वो पूर्ण भूतकाल होता है।

Answered by GULNAAZKHAN2007
1

Answer:

this is your Answer

Explanation:

1.2.3 total answet

Attachments:
Similar questions