क्लोरीन के निर्माण की प्रयोगशाला विधि का वर्णन कीजिए। सम्बन्धित रासायनिक समीकरण भी दीजिए।
Answers
Answer:
2Cu2Cl2 + O2 → 2Cu2OCl2
• 2HCl + Cu2OCl2 → 2CuCl2 + H2O
• 2CuCl2 → Cu2Cl2 + Cl2 ↑
Explanation:
क्लोरीन के औद्योगिक निर्माण की निम्नलिखित तीन विधियाँ हैं- 1. वेल्डन विधि 2. डीकन विधि तथा 3. वैद्युत-अपघटनी विधि। डीकन विधि या HCl से क्लोरीन के निर्माण की विधि – इस विधि में HCl का ऑक्सीकरण क्यूप्रस क्लोराइड (उत्प्रेरक) की उपस्थिति में वायु की ऑक्सीजन द्वारा निम्न प्रकार किया जाता है – उत्प्रेरक कक्ष में झाँबा पत्थर क्यूप्रस क्लोराइड विलयन में भिगोकर रख देते हैं तथा ताप 450°C कर देते हैं। HCl तथा वायु का मिश्रण 4 : 1 के अनुपात में लेकर उत्प्रेरक कक्ष में प्रवाहित किया जाता है। यहाँ क्लोरीन बनती है, पर इसमें HCl, N2,O2 तथा जल-वाष्प मिले होते हैं। इस मिश्रण को स्क्रबर में प्रवाहित करके HCl हटा देते हैं। दूसरे कक्ष में प्रवाहित करने पर सान्द्र H2SO4 द्वारा जल-वाष्प पृथक् कर देते हैं। इस प्रकार N2,O2 मिश्रित क्लोरीन प्राप्त होती है। उत्प्रेरक की क्रिया निम्न प्रकार होती है –
• 2Cu2Cl2 + O2 → 2Cu2OCl2
• 2HCl + Cu2OCl2 → 2CuCl2 + H2O
• 2CuCl2 → Cu2Cl2 + Cl2 ↑
क्रियाएँ
1. यह सोडियम आर्सेनाईट को सोडियम आर्सिनेट में ऑक्सीकृत कर देती है।
Na3AsO3 + H2O + Cl2 → Na3AsO4 +2HCl
2. क्लोरीन गर्म चूने के पानी के साथ कैल्सियम क्लोराइड तथा कैल्सियम क्लोरेट बनाती है।
6Ca(OH)2 + 6Cl2 → 5CaCl2 + Ca(ClO3)2 + 6H2O ऑक्सीकारक गुण – यह H2S को सल्फर में ऑक्सीकृत कर देती है।
H2S + Cl2 → 2HCl + S ↓ NH3 से अभिक्रिया NH3 + 3Cl2 → NCl3 + 3HCl
Answer:
Explanation:
Dican vidhi chlorine banane