क्लोरीन नामक रसायन का आविष्कार किसने किया था
Answers
Answered by
2
Answer:
क्लोरीन की खोज शीले (Carl Wilhelm Scheele) ने की यह एक रासायनिक तत्व है, जिसकी परमाणु संख्या 17 तथा संकेत Cl है। ऋणात्मक आयन क्लोराइड के रूप में यह साधारण नमक में उपस्थित होती है ।
Answered by
0
क्लोरीन नामक रसायन की खोज 'शीले' नामक वैज्ञानिक ने सन् 1774 ईस्वी में की थी।
व्याख्या :
क्लोरीन एक रसायनिक तत्व है, जिसको 'Cl' द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। इसका परमाणु क्रमांक 17 होता है। इस तत्व की खोज 'शीले' नामक वैज्ञानिक ने सन् 1774 ईस्वी में की थी। शीले जब एक प्रयोग के द्वारा हाइ़ड्रोक्लोरिक (Hcl) और मैगनीज डाइ ऑक्साइड (Mno₂) की क्रिया सम्पन्न कर रहे तो इस अभिक्रिया के दौरान उन्हे क्लोरीन नामक तत्व की प्राप्ति हुई। इसीलिये क्लोरीन नामक रसायन की खोज का श्रेय शीले को जाता है।
#SPJ3
Similar questions