क्लास 10th सांस लेने का क्या आशय है
Answers
Answered by
4
Answer:
शरीर के बढ़ने ओर विकास के लिए दूसरे अंगों तक आक्सीजन पहुँचाना और अंगों से जहरीली वायु कार्बनडाइक्साइड को बाहर ले आना
नाक से हवा हम लेते हैं नाक उसे थोड़ी गरम और नरम बनाती है|
नाक से गला तक आने के बाद नली दो भागों में बंट जाती है- एक बायीं ओर एक दायी
ये दोनों नलियां आगे छोटी-छोटी नलियों में बंट जाती है|
अगर इन नलियों में किसी तरह कि रुकावट होती है तो हमें बहुत तकलीफ होती है
जब किसी नली में छूत लगती है तो ढेर सारा बलगम और कफ तैयार होता है
सांस के साथ ही बलगम, कफ, बिना पचा खाना, पानी भी बाहर निकल जाता है|
फेफड़ों कि बनावट हवा अन्दर और बाहर ले जाने वाली नलियों से बनता है
दोनों फेफड़े छाती के अन्दर रहते हैं, उनके बचाव के लिए नलियों के चारों तरफ पसलियां रहती हैं|
Similar questions