(क) लूसी की मृत्यु कैसे हुई?
Answers
Answered by
9
खरगोशों की रक्षा करना नीलू को इसलिए महँगा पड़ा, क्योंकि अपने परोपकार के स्वभाव के कारण खरगोशों को जंगली बिल्ले से बचाने के लिए रात भर बर्फ में पहरेदारी करता रहा - इस कारण उसे न्यूमोनिया हो गया और यही उसकी मृत्यु का कारण बना।
Answered by
1
Answer:
शीतकाल में घ्राणशक्ति के कुछ कुंठित हो जाने के कारण कुत्ते लकड़बग्घे के आने की गंध पाने में असमर्थ रहते हैं और उसके अनायास आहार बन जाते हैं. सवेरे बर्फ पर कई बड़े-छोटे पंजों के तथा आगे- पीछे घसीटने-घिसटने के चिह्न देखकर निश्चय हो गया कि लूसी ने बहुत संघर्ष के उपरांत ही प्राण दिये होंगे.
Explanation:
Similar questions