Hindi, asked by AbhiGos, 9 months ago

क्लास ७ नसरत एक तिनका पाठ से हमें क्या नैतिकता मिलती हैं ?

Answers

Answered by gungunbajpai061105
2

Answer:

एक तिनका कविता में कवि हरिऔध जी ने हमें घमंड ना करने की प्रेरणा दी है। इस कविता के अनुसार, एक दिन वो बड़े घमंड के साथ अपने घर की मुंडेर पर खड़े होते हैं, तभी उनकी आँख में एक तिनका गिर जाता है। उन्हें बड़ी तकलीफ होती है और जैसे-तैसे तिनका उनकी आँख से निकल जाता है। तिनके के निकलने के साथ ही कवि के मन से घमंड भी निकल जाता है और उन्हें सरल जीवन जीने का महत्व समझ आ जाता है।

Answered by beauti1new2016
1

माफ करना मुझे पर मुझे इके बारे मे कूछ पता नंही।

Similar questions