Chemistry, asked by ajitkumar241971, 4 months ago

कैल्सियम फार्मेट के शुष्क आसवन से प्राप्त होता है​

Answers

Answered by sahumanoj0331
0

Answer:

2KCH • कैल्शियम फॉर्मेट के शुष्क आसवन द्वारा फॉर्मल्डिहाइड प्राप्त होता है। 1° और 29 नाइट्रोऐल्केन की क्रिया प्रबल क्षार जैसे-NaOH या KOH से कराने पर लवण बनते है जो कि प्रबल खनिज अम्ल जैसे-HCl से क्रिया करके क्रमशः ऐल्डिहाइड और कीटोन बनाते है। इसे नेफ अभिक्रिया कहते है।

Answered by franktheruler
0

कैल्सियम फार्मेट के शुष्क आसवन से फॉर्मल डीहाइड प्राप्त होता है

इस विधि में एक बाल्टीनुमा पात्र में जिसके निचले भाग में कई छेद हों पुराने सिरके से भीगी लकड़ी की छीलन भरकर ऊपर से एथिल ऐल्कोहॉल का 10% विलयन (जिसमें थोड़ा अमोनियम सल्फेट मिला हो) धीरेधीरे नीचे गिराते हैं। इसमें अमोनियम सल्फेट बैक्टीरिया के भोजन के रूप में कार्य करता है। तब नीचे तनु ऐसीटिक अम्ल या सिरका एकत्रित हो जाता है। इस तरह प्राप्त अम्ल को तब तक कई बार ऊपर से डालते हैं जब तक ऐल्कोहॉल का ऑक्सीकरण पूर्ण न हो जाये। इस प्रकार ऐसीटिक अम्ल का सान्द्रण भी हो जाता है।

#SPJ3

Similar questions