काली तू रजनी भी काली " पंक्ति में अलंकार है।
*
Answers
काली तू रजनी भी काली " पंक्ति में अलंकार है।
प्रश्न में दी गई पंक्ति कैदी और कोकिला’ कविता से ली गई है| यह कविता कवि माखनलाल चतुर्वेदी के द्वारा लिखी गई है| कवि ने कविता के माध्यम से ब्रिटिश शासकों द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन करने वाले देशभक्तों पर किए जाने वाले अत्याचारों का वर्णन किया है।
काली तू रजनी भी काली " पंक्ति में यमक अलंकार है|
इन पंक्तियों में काली शब्द का प्रयोग कई अर्थों में किया गया है| इसलिए यमक अलंकार का आएगा|
यमक अलंकार
किसी कविता या काव्य में एक ही शब्द दो या दो से अधिक बार आए और भिन्न-भिन्न स्थानों पर उसका अर्थ भिन्न-भिन्न हो, वहां यमक अलंकार होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2069898
Tu mohan ke urvasi h urvasi saman. isme kon sa alankar h?
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/4033307
काली तू .... ऐ आली!' - इन पंक्तियों में 'काली' शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचन कीजिए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter कैदी और कोकिला