Hindi, asked by rt224231, 1 year ago

काली तू, रजनी भी काली,
शासन की करनी भी काली,
काली लहर कल्पना काली,
मेरी काल कोठरी काली,
टोपी काली, कमली काली,
मेरी लौह-श्रृंखला काली,
पहरे की हुंकृति की ब्याली,
तिस पर है गाली, ऐ आली! 'explain​

Answers

Answered by Anonymous
80

पाठ :- कैदी और कोकिला

कवि :- माखनलाल चतुर्वेदी

" काली तू, रजनी भी काली,

शासन की करनी भी काली,

काली लहर कल्पना काली,

मेरी काल कोठरी काली,

टोपी काली, कमली काली,

मेरी लौह-श्रृंखला काली,

पहरे की हुंकृति की ब्याली,

तिस पर है गाली, ऐ आली! "

प्रस्तुत पंक्तियों में कवि कोकिला के समान,

बाकी अन्य वस्तुओं को , चिंजो को भी

काली बतला रहा है यहां काली का अर्थ

दुख , अशांति , क्रोध , यातनाएं से है

जिस प्रकार तू ( अर्थात् कोकिला, कोयल )

काली है , उसी प्रकार रात भी काली है

शासन अर्थात् केंद्र की करनी

( यानी कार्य ) भी काली है

दूसरे शब्दों में , शासन प्रजा को

दुःख दे रही है अशांति का

माहौल छाया हुआ है

यह काल कोठरी जिसमें में बंधित

हूं वह भी काली है

मेरी कल्पना भी काली है

जो टोपी मैंने पहनी हुई है ,

वह भी काली है

कमल ( जो मुझे इस कोठरी में

ओढ़ने के लिए दिया गया है )

भी काला है

पहरे देने वाले व्यक्तियों के द्वारा

दी गई गाली , भी तिस के समान है

Similar questions