काली तू, रजनी भी काली, शासन की करनी भी काली, काली लहर कल्पना काली, मेरी कालकोठरी काली, टोपी काली, कमली काली, मेरी लौह-श्रिंखला काली, पहरे की हुंकृति की ब्याली, तिस पर है गाली ऐ आली! इस काले संकट सागर पर मरने की मदमाती, कोकिल बोलो तो! अपने चमकीले गीतों को क्योंकर हो तैराती कोकिल बोलो तो मे कौनसा अलंकार है
Answers
Answered by
1
Explanation:
काली तू रजनी भी गाली का मतलब है काली रात है और आज चांद और मेरे कोठरी में चांद की रोशनी भी नहीं आती है अंग्रेजों का शासन भी काला है और जो बंदे हैं जो मतलब जनाना प्राप्त किए हैं उनके कपड़े भी काले हैं टोपी भी काली है और कानून का शासन भी काला है और को फिर से वह पूछ रहा है कि तुम इस संकट सागर में भी अपने अपने अपने गीत क्यों खा रही हो कुछ बोलो तो सही तुम्हें ऐसा क्यों कर रही हो
Similar questions