कुल तथा जाति में अंतर स्पष्ट कीजिए
Answers
कुल तथा जाति में अंतर स्पष्ट कीजिए :
कुल और जाति में अंतर इस प्रकार है,
व्याख्या :
कुल से तात्पर्य एक ही परिवार के सभी सदस्यों से होता है। भारतीय संस्कृति में कुल शब्द परिवार के लिए प्रयुक्त किया गया है। एक ही कुल के सभी सदस्यों का समूह कुल कहलाता है। जाति का समूह विशाल स्तर का है। एक ही पेशे या संस्कृति विशेष से संबंध रखने वाले लोगों के समूह को जाति कहते हैं।
एक जाति में कई कुल हो सकते हैं। कुल परिवार को कहते हैं, जबकि जाति समान संस्कृति वाले कई परिवारों के समूह को कहते हैं।
Answer:
पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा परिवार कुल कहलाता है और एक ही संस्कृति और एक ही धर्म विशेष से सम्बंधित समूह जाति कहलाता है।
Explanation:
जैसे मेरे दादा पड़दादा और उनके दादा पड़दादा से चली आ रही संतति एक ही कुल की हुई।
जब कि ऐसे अनेक कुल, किसी धर्म विशेष या संस्कृति विशेष के फॉलोवर हो सकते हैं, जैसे जैन धर्म को मानने वाले अनेक कुल हो सकते है वे सब एक ही जाति (जैन) के हुए।
आभार
डी सी जैन