Hindi, asked by sunilmedasunilmeda94, 6 months ago


"कालिंदी कूल कदंब की डारन " में अलंकार है-
(अ) यमक (ब) श्लेष (स) उत्प्रेक्षा (द) अनुप्रास ।
पति कीजिये​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(द) अनुप्रास

स्पष्टीकरण:

"कालिंदी कूल कदेब की डारन" में अनुप्रास अलंकार है, क्योंकि इसमें ‘क’ वर्ण की तीन बार आवृत्ति हुई है।

‘अनुप्रास अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य रचना में किसी वर्ण या शब्द की एक से अधिक बार आवृत्ति हो तो वहां पर ‘अनुप्रास अलंकार. होता है।

यमक अलंकार में भी किसी शब्द का एक से अधिक बार प्रयोग होता है, लेकिन दोनों में अंतर ये है कि यमक में हर शब्द का अलग अर्थ होता है, जबकि अनुप्रास में समान अर्थ होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मानव की ध्वनि सुनकर पल में गली-गली में मंडराते हैं" पंक्ति में कौन सा अलंकार है?

https://brainly.in/question/25873297  

..........................................................................................................................................

कोटि कुलिस सम बचनु तुम्हारा में कौन सा अलंकार है!

अनुप्रास अलंकार  

उपमा अलंकार  

रूपक अलंकार  

उत्प्रेक्षा अलंकार  

https://brainly.in/question/24291637  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions