Economy, asked by lakhanbachhaniya288, 8 months ago

काला धन क्या है इससे अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है

Answers

Answered by bshelmohekar
1

Answer:

काला धन क्या है इससे अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है

Explanation:

काला धन वह इनकम होती है जिस पर टैक्स की देनदारी बनती है लेकिन उसकी जानकारी टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दी जाती है... नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनैंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) के मुताबिक, काला धन वह इनकम होती है जिस पर टैक्स की देनदारी बनती है लेकिन उसकी जानकारी टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दी जाती है।

काला धन भूमिगत अर्थव्यवस्था सृजित करता है जिससे राष्ट्रीय आय एवं GDP से संबंधित आँकड़ों का सही आकलन कर पाना मुश्किल हो जाता है और अर्थव्यवस्था की गलत तस्वीर प्रस्तुत होती है। ... काले धन के सृजन के दौरान कर वंचना (tax evasion) होती है जिससे सरकार को राजस्व हानि होती है।

Similar questions