काला धन मूल्यवृद्धि का एक कारण है समझाइए
Answers
Answered by
10
- अर्थव्यवस्था में मुद्रा-स्फीति तथा वस्तुओं की कमी भी काले धन को जन्म देती है । मूल्यों के बढ़ने से व्यापारी माल को छुपाते या संचित करते हैं तथा इस माल को बाद में अधिक मुनाफे पर काले बाजार में बेच देते हैं । फलस्वरूप काले धन में अभिवृद्धि होती है ।
Answered by
4
- कर अदायगी की नैतिकता का अभाव या नागरिकों द्वारा कर कानूनों का पालन न करने का दृष्टिकोण भी काली अर्थव्यवस्था के आकार में वृद्धि का कारण बनता है। अध्ययनों से पता चलता है कि अपनी अर्थव्यवस्थाओं पर अपर्याप्त नियंत्रण रखने वाले देशों में सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.)|
Similar questions