Hindi, asked by saloninegi49, 2 months ago

काली यंत्र पर बैठकर काले आदमी जिस स्थान पर पहुंचा उस स्थान का वर्णन कीजिए

class 8 chapter -समे की सुरंग​

Answers

Answered by mansi104216
1

काली यंत्र पर बैठकर काले आदमी जिस स्थान पर पहुंचा उस स्थान

Answered by anuragyadav146
0

Explanation:

काली यंत्र पर बैठकर काल यात्री 22 वीं सदी में पहुंचा जहां उसने स्वयं को एक विशाल मूर्ति के सामने पाया जो देखने में बम मिस्र के पिरामिड के पास बने स्फिंक्स जैसे मूर्ति के पास था मूर्ति के दोनों और पंख थे उसने देखा कुछ लोग को जो बहुत ही देखने में सुंदर थे उसके पास आए और आपस में बातें कर रहे थे पर उनकी भाषा उसकी समझ में नहीं आ रही थी और उसकी बॉडी बहुत ही मीठी थी बच्चों जैसी वहां कम से कम 100 लोग थे जो फर्श पर बैठे थे उनके सामने चौकियां थी जिस पर सुंदर यात्रियों में तरह तरह के फल रखे थे वह सब बच्चों ऐसी थे खिलखिला कर हंसते बातें करते मेरी ओर से देखते थे और मुझे छूते फिर किलकारी मारते हुए लौट जाते

Similar questions