Hindi, asked by dhannjayyadav16, 2 months ago

) कालबोधक संरचनाएँ किसे कहते हैं? प्रमुख पाँच कालबोधक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके चार-चार वाक्य बनाइए।​

Answers

Answered by singhlalman597
1

kalbodhak ke sarchnaye aur five sarchnaye

Answered by shishir303
4

कालबोधक संरचानाओं से तात्पर्य उन संरचानाओं से है, जिनसे हमें समय यानि काल का बोध होता है। अर्थात काल या समय का बोध कराने वाली संरचनाओं को कालबोधक संरचना कहते हैं।

व्याख्या :

काल बोधक संरचनाएं दो प्रकार की होती हैं।

  • निश्चित कालबोधक संरचना
  • अनिश्चित काल बोधक संरचना

निश्चित काल बोधकसे निश्चित समय का बोध होता है।

जैसे एक घंटा, पाँच मिनट, दो वर्ष, दिन तिथि आदि।अ

निश्चित कालबोधक संरचना से निश्चित काल का बोध नहीं होता।

जैसे सुबह, शाम, दोपहर आदि।

काल बोधक शब्दों का प्रयोग करते हुए चार वाक्य इस प्रकार हैं।

  • सीता एक घंटे से गाना गा रही है।
  • सूरज छः बजे निकलता है।
  • छात्रों ने दोपहर का भोजन कर लिया है।
  • शाम को बगीचे में चहल-पहल बढ़ जाती है
Similar questions