किलक अरे मैं नेह निहारूँ। इन दाँतों पर मोती वारूँ।। इन पंक्तियों में कौन-सा रस है?
Answers
Answered by
17
वात्सल्य रस |
Explanation:
- माता का पुत्र के प्रति बड़ों का छोटों के प्रति और गुरुओं का शिक्षक या भाई-बहन का अपने छोटे भाई बहनों के प्रति जो प्रेम उसने होता है उसे वात्सल्य रस के नाम से जाना जाता है।
- इस रस का स्थाई भाव अनुराग या वात्सल्यता होता है।
- वात्सल्य रस के मुख्यतः दो भेद होते हैं जिन्हें हम संयोग और वियोग वात्सल्य के नाम से जानते हैं।
और अधिक जानें
वात्सल्य रस का उदाहरण
brainly.in/question/7301051
Similar questions