Geography, asked by dv44601, 4 days ago

केलकुलेटर में M+, M-, Mr orMc बटन का मतलब क्या होता है​

Answers

Answered by tiwaris4444
0

M+

आपकी नॉलेज के लिए बता दें कि m+ का असली नाम 'मेमोरी प्लस' है. इसका मेन काम है कैलकुलेशन को मेमोरी में जोड़ते जाना. यानी 2 अलग-अलग अंको को मल्टीप्लाई कर के उनका कंबाइंड रिजल्ट निकालना. M-

आपको बता दें, इसे 'मेमोरी माइनस' नाम दिया गया है. इसका काम है कैलकुलेश को मेमोरी से माइनस करना. यह m+ के उलट काम करता है. यानी दो अलग-अलग नंबर्स को मल्टीप्लाई कर उसे कैलकुलेशन से घटाता है.

Mr

अब दोनों का रिजल्ट जानने के लिए हम mr बटन दबाते हैं. mr बटन का मतलब होता है 'मेमोरी रिकॉल', जो रिजल्ट्स को जानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Mc

ध्यान रहे, कैलकुलेशन पूरी करने के बाद mc बटन जरूर दबाएं. वरना अगली कैलकुलेशन के रिजल्ट गलत हो सकते हैं. mc को 'मेमोरी क्लियर' कहा जाता है. यानी अभी तक की सारी कैलकुलेश इस बटन से क्लियर हो जाती हैं.

Answered by omvaishnavi
0

full forms.

  1. M+ ( Memory Plus means Add to Memory)
  2. M- (Memory Minus means Less to Memory)
  3. MR ( Memory Recall means show the result of Memory Plus or Minus)
  4. MC ( Memory Clear means clear all stored data from Memory)
  5. MS (Memory Story means store data to memory)

  • M+ =जब कैलकुलेटर मे अलग अलग अंकों को गुणा कर के उनके गुणनफल को जोड़ने की जरूरत पड़ती है तब यह बटन काम करता है |
  • M- (Memory Minus means Less to Memory), जब मेमोरी मे स्टोर डाटा मे कोई अंक घटाना हो तो इस बटन का प्रयोग किया जाता है |
  • MR बटन का प्रयोग मेमोरी मे स्टोर नंबर को देखने के लिए किया जाता है |
  • MS कभी कभी बिना किसी कैलकुलेशन के किसी अंक को मेमोरी मे स्टोर करने की जरूरत पड़ती है , उस समय MS बटन का इस्तेमाल किया जाता है | जितना नंबर आपको मेमोरी मे स्टोर करना हो उसे अपने कैलकुलेटर मे टाइप कर ले और MS बटन को दबा दे , आपका नंबर मेमोरी मे स्टोर हो जायेगा।
  • MC मेमोरी को क्लियर करने के लिए MC का प्रयोग करें |

☆I HOPE IT IS HELPFUL!☆

Similar questions