Hindi, asked by veena1426, 8 months ago

कोलकाता में बनाई जाने वाली दुर्गा पूजा पर विदेशी मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by purvakarde437
3

Answer:

दी:१२/१०/२०२०

प्रिय मित्र,

वरुण

कैसे हो? उम्मीद करता हूं के तुम अच्छे हो चाचा चाची को मेरा प्रणाम केहना। हर साल की तरह इस साल भी कोलकाता में बड़ी दुर्गा पूजा बनाई जाने वाली है। अगर तुम इस पूजा में चाचा चाची के साथ आते तो बड़ा आनंद होता क्या तुम आ सकते हो? अगर तुम ने एक बार कोलकाता की पूजा देखली तो तुम हर साल आते रहोगे। आशा करता हो की तुम मुझे निराश नहीं करोगे और जरूर आओगे।

तुम्हारा प्रिय मित्र,

सिद्धार्थ

Similar questions