कॉलम A में दिए गए कथनों का मिलान कॉलम B में दिए गए कथनों से कीजिए।
कॉलम A कॉलम B
खाद्य घटक पाचन के उत्पाद
कार्बोहाइड्ट्स वसा अम्ल एवं ग्लिसरॉल
प्रोटीन शर्करा
वसा ऐमीनों अम्ल
Answers
Answer:
कॉलम A में दिए गए कथनों का मिलान कॉलम B में दिए गए कथनों से निम्न प्रकार से है :
कॉलम A कॉलम B
(क) खाद्य घटक → पाचन के उत्पाद (Product of digestion)
(ख) कार्बोहाइड्ट्स → शर्करा (Sugar)
(ग) प्रोटीन → ऐमीनों अम्ल (Amino acids)
(घ) वसा → वसा अम्ल एवं ग्लिसरॉल (Fatty acids and glycerol)
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (पादपों में पोषण ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13168939#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्न में से सही विकल्प पर ( ✔ ) का चिन्ह लगाइए।
(क) वसा का पूर्णरूपेण पाचन जिस अंग में होता है, वह है
(i). आमाशय
(ii). मुख
(iii). क्षुद्रंत्
(iv) बृहदांत्र
(ख) जल का अवशोषण मुख्यत: जिस अंग द्वारा होता है, वह है
(i). आमाशय
(ii). ग्रसिका
(iii). क्षुद्वांत्र
(iv). बृहदांत्र
https://brainly.in/question/13169069#
सत्य एवं असत्य कथनों को चिह्नित कीजिए।
(क) मंड का पाचन आमाशय से प्रारंभ होता है।
(ख) जीभ लाला-ग्रंथि को भोजन के साथ मिलाने में सहायता करती है।
(ग). पित्ताशय में पित्त रस अस्थायी रूप से भंडारित होता है।
(घ). रूमिनैन्ट निगली हुई घास को अपने मुख में वापस लाकर धीरे-धीरे चबाते
रहते हैं।
https://brainly.in/question/13168978#