कॉलम A में दिए गए शब्दों का कॉलम B के साथ मिलान कीजिए-
कॉलम A कॉलम B
(क) यीस्ट (i) केंचुआ
(ख) डायाफ्राम (मध्यपट) (ii) क््लोम
(ग) त्वचा (iii) ऐल्कोहॉल
(घ) पत्तियाँ (iv) वक्ष-गुहा
(च) मछली (v) राध्र
(छ) मेंढक (vi) फेफडे ओर त्वचा
(vii) श्वासप्रणाल (वातक)
Answers
Answer:
कॉलम A में दिए गए शब्दों का कॉलम B के साथ मिलान निम्न प्रकार से है :
कॉलम A कॉलम B
(क) यीस्ट → (iii) ऐल्कोहॉल
(ख) डायाफ्राम (मध्यपट) → (iv) वक्ष-गुहा
(ग) त्वचा → (i) केंचुआ
(घ) पत्तियाँ → (v) रंध्र
(च) मछली → (ii) क्लोम
(छ) मेंढक → (vi) फेफडे ओर त्वचा
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (जीवों में श्वसन ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13231691#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
सही उत्तर पर (✔) का निशान लगाइए-
(क) तिलचट्टों के शरीर में वायु प्रवेश करती है, उनके
(i) फेफड़ों द्वारा
(ii) क्लोमों द्वारा
(iii) श्वास रध्रों द्वारा
(iv) त्वचा द्वारा
(ख) अत्यधिक व्यायाम करते समय हमारी टाँगों में जिस पदार्थ के संचयन के कारण ऐंठन होती है, वह है
(i) कार्बन डाइऑक्साइड
(ii) लैक्टिक अम्ल
(iii) ऐल्कोहॉल
(iv) जल
(ग) किसी सामान्य वयस्क व्यक्ति की विश्राम-अवस्था में औसत श्वसन दर
होती है
(i) 9-12 प्रति मिनट
(ii) 15-18 प्रति मिनट
(iii) 21-24 प्रति मिनट
(iv) 30-33 प्रति मिनट
(घ) उच्छवसन के समय, पसलियाँ
(i) बाहर की ओर गति करती हैं ।
(ii) नीचे की ओर गति करती हैं।
(iii) ऊपर की ओर गति करती हैं ।
(iv) बिल्कुल गति नहीं करती हैं।
https://brainly.in/question/13234382#
तीन परखनलियाँ लीजिए। प्रत्येक को 3/4 भाग तक जल से भर लीजिए। इन्हें A ,B तथा C द्वारा चिह्नित कीजिए। परखनली A में एक घोंघा रखिए। परखनली B में कोई जलीय पादप रखिए और C में एक घोंघा और पादप दोनों को रखिए। किस परखनली में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता सबसे अधिक होगी?
https://brainly.in/question/13234169#
(क) यीस्ट (iii) ऐल्कोहॉल
(ख) डायाफ्राम (मध्यपट) (iv) वक्ष-गुहा
(ग) त्वचा (i) केंचुआ
(घ) पत्तियाँ (ii) क््लोम
(च) मछली (vi) फेफडे ओर त्वचा
(छ) मेंढक (v) राध्र
(vii) श्वासप्रणाल (वातक)