Science, asked by maahira17, 1 year ago

कॉलम A में दिए कथनों का कॉलम B के शब्दों से मिलान कीजिए-

कॉलम A कॉलम B

(क) थल समीर के बहने का समय (i) गर्मियाँ

(ख) समुद्र समीर के बहने का समय (ii) सर्दियाँ

(ग) गहरे रंग के कपड़े पसन्द करने का समय (iii) दिन

(घ) हल्के रंग के कपड़े पसन्द करने का समय (iv) रात

Answers

Answered by nikitasingh79
11

Answer:

कॉलम A में दिए कथनों का कॉलम B के शब्दों से मिलान निम्न प्रकार से हैं :  

कॉलम A                                     कॉलम B

(क) थल समीर के बहने का समय → (iv) रात

(ख) समुद्र समीर के बहने का समय → (iii) दिन

(ग) गहरे रंग के कपड़े पसन्द करने का समय → (ii) सर्दियाँ

 

(घ) हल्के रंग के कपड़े पसन्द करने का समय →   (i) गर्मियां

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  ( ऊष्मा ) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13187438#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

ऊष्मा चालक तथा ऊष्मा-रोधी, प्रत्येक के दो उदाहरण दीजिए।

https://brainly.in/question/13187516#

 

रिक्‍त स्थानों की पूर्ति कौजिए:

(क) कोई वस्तु कितनी गरम है इसकी जानकारी ________________ द्वारा प्राप्त होती है।

(ख) उबलते हुए पानी का ताप ___________ तापमापी से नहीं मापा जा सकता।

(ग) ताप को डिग्री ___________में मापते हैं।

(घ) बिना किसी माध्यम द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के प्रक्रम को ___________ कहते हैं।

(च) स्टोल की एक ठंडी चम्मच गर्म दूध के प्याले में रखी गई है। यह अपने दूसरे

सिरे तक ऊष्या का स्थानांतरण ________________ प्रक्रम द्वारा करेगी।

(छ) हल्के रंग के वस्त्रों की अपेक्षा _________________रंग के वस्त्र ऊष्पा का अधिक अवशोषण करते हैं।

https://brainly.in/question/13187560#

 

Similar questions