कॉलम A में दिए शब्दों का कॉलम B में दिए गए बाक्यों से मिलाइए
कॉलम A कॉलम B
(क) अभिमार्जन (i) रेशम फ़ाइबर उत्पन्न करता है
(ख) शहतूत की पत्तियाँ (ii) ऊन देने वाला जंतु
(ग) याक (iii) रेशम कौट का भोजन
(घ) कोकून (iv) रीलिंग
(v) काटी गई ऊन की सफाई
Answers
Answer:
कॉलम A में दिए शब्दों का कॉलम B में दिए गए बाक्यों से मेल निम्न प्रकार से है :
कॉलम A कॉलम B
(क) अभिमार्जन → (v) काटी गई ऊन की सफाई
(ख) शहतूत की पत्तियाँ → (iii) रेशम कीट का भोजन
(ग) याक → (ii) ऊन देने वाला जंतु
(घ) कोकून → (i) रेशम फ़ाइबर उत्पन्न करता है
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ ( रेशों के वस्त्र तक ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13176455#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
रेशम कीट के जीवनचक्र की उन दो अवस्थाओं के चित्र बनाइए जो प्रत्यक्ष रूप से रेशम के उत्पादन से संबंधित हैं।
https://brainly.in/question/13184459#
निम्नलिखित में से कौन-से दो शब्द रेशम उत्पादन से संबंधित हैं?
रेशम कीट पालन, पुष्य कृषि, शहतूत कृषि, मधुमक्षि पालन, वनवर्धन।
संकेत: (i) रेशम उत्पादन में शहतृत की पत्तियों की खेती और रेशम कीटों को पालना सम्मिलित हैं।
(ii) शहतृत का वैज्ञानिक नाम मोरस एल्बा है।
https://brainly.in/question/13184592#