काॅलनी में गंदगी के संबंध में बोकारो नगर के स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत पत्र लिखें।
Answers
Answered by
1
Answer:
जागरण संवाददाता, बोकारो: वर्ष 2018 में जब देश स्तर पर स्वच्छ शहर का अवार्ड मिला था, तो तत्कालीन मेयर से लेकर सीएम तक यह कहने से नहीं इतराते नहीं थे कि चास सबसे साफ-सुंदर है। पर यह सफाई केवल मुख्य सड़क की हुई। अवॉर्ड मिलने के गुमान में नगर निगम इस कदर नकारा हो चला कि महज दो वर्षो में यह नरक शहर बन चुका है। इसका सच मंगलवार को हुई मूसलधार बारिश में गंदगी से जाम नालियों से उफन कर सड़क पर आ गया। कई इलाकों में तो सेफ्टी टैंक से गंदगी बाहर आकर सड़क पर बहने लगी। यही स्थिति कैलाश नगर, रामनगर, चीरा चास सहित कई इलाकों में नाली नहीं होने या नालियों की सफाई नहीं होने के कारण नरकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है।
Similar questions