किम् अशुद्धं अस्ति-
Answers
पूरा प्रश्न : किम् अशुद्धं अस्ति-
(क) गमन्ति, यच्छन्ति, पृच्छन्ति, धावन्ति।
(ख) रामेण, गृहेण, सर्पेण, गजेण।
(ग) लतया, मातया, रमया, निशया।
(घ) लते, रमे, माते, प्रिये।
(ङ) लिखति, गर्जति, फलति, सेवति।
उत्तरः (क) गमन्ति
(ख) गजेण
(ग) मातया
(घ) माते
(ङ) सेवति
इन्हें हल करने के लिए हमे शब्द रूप और धातु रूप दोनो का ज्ञान होना आवश्यक है ।
शब्द रूप : यह किसी शब्द के अलग अलग रूप होते है । जो कारक चिन्ह को दर्शाते हैं। वाक्य में इनका प्रयोग वाक्य को सही अर्थ के साथ प्रकट करने के लिए किया जाता हैं ।
शब्दरूप प्रायः दो प्रकार के होते हैं-
1. अजन्त शब्दरूप - अकारांत शब्दरूप, इकारांत शब्दरूप, उकारांत शब्दरूप, ऋकारांत शब्दरूप
2. हलन्त शब्दरूप - राजन्, धीमान्, आत्मन् ।
धातु रूप : यह मुख्यतः क्रिया ही होती हैं । इसमे क्रिया के विभिन्न रूप होते है । जो वाक्य में उनके पुरूष के अनुसार प्रयोग किये जाते है ।
धातु रूप पांच लकार के इस है-
- लट् लकार (वर्तमानकाल)
- लृट् लकार (सामान्य भविष्यत्काल)
- विधिलिङ् लकार (अनुज्ञावाचक)
- लङ् लकार (अनद्यतन भूतकाल)
- लोट् लकार (आदेशवाचक)
For more questions
https://brainly.in/question/16118491
https://brainly.in/question/3397334
#SPJ1