Social Sciences, asked by sajju3619, 10 months ago

कुम्भलगढ़ राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान के किस जिले में है?
[A] राजसमंद
[B] बीकानेर
[C] भीलवाड़ा
[D] जैसलमेर

Answers

Answered by sive91
1

A] राजसमंद

इनका नाम कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य उदयपुर में स्थित ऐतिहासिक दुर्ग कुम्भलगढ़ दुर्ग पर रखा गया है जिसका निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया था।

इस अभ्यारण्य में जीव जन्तुओं में हमें भेड़िया ,जंगली बिल्ली ,लियोपार्ड ,भालू ,चौसिंघा (चार सिंघों वाला) ,नीलगाय ,चिंकारा और खरगोश इत्यादि देखने को मिलते हैं

यहां पर विभिन्न प्रकार की पक्षियों को भी देखा जा सकता है जिसमें मोर ,बतख इत्यादि है।

सन्दर्भ

Similar questions