Hindi, asked by ramrajrana9034, 5 months ago

काम ढूँढ़ने वाले व्यक्ति की नजर में क्या रहती है ?
(i). आजीविका
(ii) भक्ति
(iii) मुक्ति
(iv) विलासिता​

Answers

Answered by radhikagobinda2000
2

Answer:

(1)

Explanation:

because the workers need work to to fulfill their food

hit me branliest

Answered by shishir303
0

काम ढूँढ़ने वाले व्यक्ति की नजर में क्या रहती है ?

(i) आजीविका

(ii) भक्ति

(iii) मुक्ति

(iv) विलासिता​

सही विकल्प है...

(i) आजीविका

व्याख्या :

काम करने वाले व्यक्ति की नजर में आजीविका रहती है, क्योंकि आजीविका के द्वारा ही वह काम ढूंढने वालों की अपनी समस्या का समाधान पा सकता है। आजीविका एक ऐसा कार्य है जिसको करके व्यक्ति अपना जीवन यापन करता है।

आजीविका के अंतर्गत व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कार्य करने के लिए दिया जाता है। जब वह व्यक्ति कार्य करके देता है तो दूसरे व्यक्ति द्वारा उस कार्य के बदले में उसे मिलता है। इस धन की सहायता से वह अपना जीवन यापन करता है। इसीलिए इसे आजीविका कहा जाता है।

काम ढूंढने वाले व्यक्ति की नजर में हमेशा आजीविका रहती है।

भक्ति उस व्यक्ति की नजर में रहती है जो ईश्वर के प्रति आस्तिक है।  

मुक्ति उस व्यक्ति की नजर में रहती है, जो जीवन के दुखों से दुखी हो गया है और अपने जीवन में शांति चाहता है।

विलासिता उन व्यक्तियों का काम है, जिनके पास अपार धन है और जिन्हें कोई कार्य करने की आवश्यकता नहीं तो वह अपना जीवन विलासिता पूर्वक जीते हैं।

#SPJ2

Learn more...

आर्यों की मुख्य जीविका क्या थी?

https://brainly.in/question/24780897

कारीगर को उचित मजदूरी देना आवश्यक है अपने विचार लिखें

https://brainly.in/question/27533014

Similar questions