(क) मुहावरों का अर्थ लिखिए एवं उनका वाक्य-प्रयोग कीजिए-
1.खेत रहना
2.पाँव उखड़ना
3.खून उतरना
4.ढेर होना
Answers
1) खेत रहना मुहावरे का अर्थ का होता है काम आना या वीरगति को प्राप्त हो जाना । आमतौर पर भारत के अंदर अंदर जब कोई जवान शहीद तो उसे हम कहते हैं कि अमुक इंसान खेत रह गया । ... भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अंदर अनेक वीरों ने बलिदान दिया था और उनके बलिदान को कभी भी यह कहना अच्छा नहीं माना जाता है कि उनको मार दिया गया ।
2 )पाँव उखड़ना का अर्थ pav ukhadna है 'हिम्मत हारना, साहस खोना।
3 ) वाक्य प्रयोग – जैसे ही अनिल को पता चला कि उसकी बहन का अपहरण हो गया है तो उसका खून सूख गया। वाक्य प्रयोग – सामने डाकुओं के हाथ में बंदूकें देख कर ठाकुर हमीर सिंह का खून सूख गया।
4 ) ढेर करना मुहावरे का हिंदी में वाक्य प्रयोग –
वाक्य प्रयोग – डाकुओं ने गांव में हमला करके साहूकार को ढेर कर दिया और सारा अनाज लेकर चले गए। वाक्य प्रयोग – अपराधी ने पुलिस वाले की पिस्तौल छीन ली और और पुलिस वाले को ढेर करके भाग गया। वाक्य प्रयोग – आतंकवादी ने लोगों को ढेर करके शहर में दहशत फैला दी।