(क) मुझे अपनी पत्नी और पुत्र की मृतयु के साथ ही फादर के शब्दों से झरती शांति भी याद आ रही है । (संयुक्त वाक्य में बदलिए) ।
(ख) रात हुई और आकाश में तारों के असंख्य दीप जल उठे । (सरल वाक्य में बदलिए)
(ग) माँ ने कहा शाम को जल्दी घर आ जाना। (रेखांकित उपवाक्य का भेद लिखिए)
(घ) पान वाले के लिए यह मजेदार बात थी लेकिन हालदार साहब के लिए चकित कर देने वाली । (मिश्र वाक्य में बदलिए)
Answers
(ख) रात होते ही आकाश में तारों के असंख्य दीप जल उठे।
(ग) आश्रित संज्ञा उपवाक्य
(घ)जो बात पान वाली के लिए मजेदार थी वह बात हालदार साहब के लिए चकित कर देने वाली थी।
•••••••••••••••••••••••••
= आपका उत्तर है
•••••••••••••••••••••••••
(क) " मुझे अपनी पत्नी और पुत्र की मृत्यु के
साथ ही फादर के शब्दों से झरती शांति भी
याद आ रही है । "
' संयुक्त वाक्य ' :-
मुझे अपनी पत्नी और पुत्र की मृत्यु याद
सा रही है और फादर के शब्दों से झरती शांति
भी याद आ रही है ।
(ख) " रात हुई और आकाश में तारों के
असंख्य दीप जल उठे । "
सरल वाक्य :-
रात होते ही आकाश मेवतरी के असंख्य
दीप जल उठे ।
(ग) " माँ ने कहा शाम को जल्दी घर आ
जाना।"
रेखांकित उपवाक्य का भेद :-
यह संज्ञा आश्रित उपवाक्य है
(घ) " पान वाले के लिए यह मजेदार बात थी
लेकिन हालदार साहब के लिए चकित कर देने
वाली । "
मिश्र वाक्य :-
पान वाले के लिए जो बात मजेदार थी
वहीं बात हालदार साहब के लिए चकित कर
देने वाली थी।