Hindi, asked by anushka8485, 7 months ago

काम को कल पर टालने से मन का भारीपन बढ़ता है जबकि कल करने वाले काम को आज ही पुरा कर लेने से हमारी आर्याशमत बढ़ता है और मानसिक संतोष भी होता है बताइये की एक विद्यर्थि के लिए समय का क्या महत्व है essay of 250 words ​

Answers

Answered by studay07
125

Answer:

हमारे दैनिक जीवन में, हमें एक दिन में केवल चौबीस घंटे मिलते हैं। इसलिए हम एक दिन में सब कुछ नहीं कर सकते। यह हमारे रोजमर्रा के काम में सीमाएं बनाता है। काम, सामाजिक जीवन और नींद का प्रबंधन करने के लिए, समय का विभाजन महत्वपूर्ण है। एक खास तरीके से समय का विभाजन बेहद आवश्यक माना जाता है। इससे व्यक्ति को अपने सभी कार्यों को पूरा करने में मदद मिलती है।

समय का विभाजन इस तरह से होना चाहिए कि प्रत्येक कार्य को पर्याप्त समय मिले। आपके काम की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। दूसरी प्राथमिकता सोना चाहिए और उसके बाद समाजिक जीवन को भी महत्त्व देना चाहिए।

सुखी और शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए समाजीकरण महत्वपूर्ण है। बहुत अधिक काम का बोझ व्यक्ति को बीमार बना सकता है। परिवार के साथ समय बिताने से आपको इससे मदद मिल सकती है। इसके अलावा, काम करने का मुख्य उद्देश्य परिवार की जरूरतों को पूरा करना है। चूंकि जरूरतों की पूर्ति महत्वपूर्ण है। जो व्यक्ति को खुश करता है।

एक विद्यार्थी के जीवन में सबसे अधिक महत्वपूर्ण उसका समय होता है। विद्यार्थी जीवन हो क्षण होता है जिस समय हम अपने भविष्य को गढ़ते हैं। अतः एक विद्यार्थी को अपने इन महत्वपूर्ण समय का बहुत ध्यानपूर्वक और अनुशासनपूर्वक खर्च करना चाहिए।

विद्यार्थी का पहला कर्तव्य है पढ़ना और अपनी सफलताओं को प्राप्त करना। अतः विद्यार्थियों का जो समय है उसका विभाजन भी इसी प्रकार से होना चाहिए जिससे वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बिना किसी रुकावट के बढ़ सके। छात्र जीवन में समय का बेहद महत्वपूर्ण योगदान है अतः छात्रों को एक प्रभावी ढंग से योजना बनाकर अपने समय के अनुसार अपनी पढ़ाई को क्रियान्वित करना चाहिए।

Answered by abhishekkrbiswas8h37
24

Explanation:

your answer pls mark me brainlist

Attachments:
Similar questions