कुमिको मशीनी अध्यापक से पढ़ना अच्छा लगता था
Answers
¿ कुम्मी को मशीनी अध्यापक से पढ़ना अच्छा लगता था।
➲ गलत
✎... कुम्मी को मशीनी अध्यापक से पढ़ना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था। ‘वे भी क्या दिन थे’ पाठ में कुम्मी भविष्य के समय की लड़की है, जिसका समय काल 2155 ईस्वी का था। तब पढ़ाई स्कूलों में नहीं होती थी बल्कि घर पर रखी मशीन ही बच्चों को पढ़ाती थी। कुम्मी को अपने दादाजी की के समय की एक पुरानी पुस्तक मिली पढ़ने को मिली। जिसके माध्यम से और उसे पता चला कि दादा के समय स्कूल नाम का भवन होता था, जहाँ पर बच्चे पढ़ने जाया करते थे। यह देखकर कुम्मी को बेहद रोमांच हुआ, क्योंकि उसे अपने मशीनी अध्यापक से पढ़ना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था और उसे यह कार्य बहुत बोरिंग लगता था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
‘वे भी क्या दिन थे’ पाठ के प्रश्न उत्तर।
https://brainly.in/question/23656287
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○