Hindi, asked by harshbhadani9955, 8 months ago


काम करने से आता है, नसीहतों से नहीं ' उक्ति का अर्थ स्पष्ट करते हुए बताइए यह किसने और क्यों कही?

Answers

Answered by sdamayantri
4

Answer:

जब भी मैं भी अपनी बात रखी जा रहा तो आप समझ पाती और ज्यादा बढ़े तो उसने भी जारी करते रहें कि वे अपने अकाउंट नंबर के पास कर ली है।

Answered by bhatiamona
3

काम करने से आता है, नसीहतों से नहीं। यह कथन ‘मियां नसीरुद्दीन’ पाठ में मियाँ नसीरुद्दीन ने लेखिका कृष्णा सोबती से कहा था।

व्याख्या :

इस उक्ति के माध्यम से ‘मियाँ नसीरुद्दीन’ ने यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि कोई भी काम करने से ही उस काम को करना आता है अर्थात किसी काम को सीखने और लगन से करने से ही वह काम सीख पाते हैं। केवल उपदेशों से कोई काम नहीं सीखा जा सकता। उसके लिए लगन और मेहनत करनी पड़ती है।

Similar questions