Hindi, asked by kumarhimansh9809, 1 month ago

(क) माली दौड़ा-दौड़ा किसके पास गया और क्यों?​

Answers

Answered by Anonymous
0

Explanation:

znz zgsvs vsvs sg s s sbs sbs wnwbs d bv z shvss usva ahag scscs s

Answered by shishir303
0

(क) माली दौड़ा-दौड़ा किसके पास गया और क्यों?​

माली दौड़ा-दौड़ा सेक्रेरियेट के क्लर्क के पास गया।

व्याख्या :

'जामुन का पेड़' पाठ में जब सेक्रेटेरिएट के लॉन में जामुन का पेड़ गिर गया तो उसके नीचे एक आदमी दब गया था। रात भर वह आदमी पेड़ के नीचे दबा पड़ा रहा। सुबह जब माली आया तो उसने देखा कि गिरे हुए पेड़ के नीचे एक आदमी दबा पड़ा है तो वह दौड़ कर कि क्लर्कों के पास गया और क्लर्कों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर सभी लोग उस जगह पर इकट्ठे हो गए जहां जामुन के पेड़ के नीचे आदमी दबा पड़ा था।

वहां पर भी लोग जामुन के पेड़ गिरने पर अफसोस करने लगे, लेकिन उन्हें जामुन के पेड़ के नीचे दबे पड़े आदमी के विषय में कोई चिंता नहीं थी। उन्हें जामुन के पेड़ के गिरने का तो दुख था, लेकिन उसके नीचे दबे हुए जिंदा आदमी की पीड़ा से कुछ लेना-देना नहीं था।

#SPJ3

Learn more:

कृषि-विभाग वालों ने मामले को हॉर्टीकल्चर विभाग को सौंपने के पीछे क्या तर्क दिया?

https://brainly.in/question/37874751

प्रश्न 8 उसके जीवन की फाइल मुकम्मल हो चुकी थी ? पंक्ति का क्या आशय है ?

https://brainly.in/question/33238637

Similar questions